ठंडी में अपनी त्वचा के नमी को कहीं खोने ना दे। जाने किया है इसके घरेलु उपाए 2024 में

इस ठंडी में कहीं आपकी त्वचा से नमी खो न जाए । ठंडी में अपनी त्वचा के नमी को कहीं खोने ना दे। किया है इसके उपाए ? इस आर्टिकल में हम बतलायेंगे ये सरे राज ।

ठंडी में अपनी त्वचा के नमी को कहीं खोने ना दे

ठन्डे के मौसम में हम लोगो को कई दिक्कतों का सामना करना परता है । इसमें से जो काफी कॉमन है वो है स्किन ड्राई नेस, स्किन का फटना , होटों का फटना, एलर्जी जैसी दिक्कतों का सामना करना पर सकता है ।

लेकिन आज हम आपको ऐसी चीजों के बारे में बतलायेंगे जो आपके घर में ही उपलब्ध है जिससे आप ठंडी में होने वाली इन मुस्किलो से खुद को बचा पाएंगे ।

ठंडी में अपनी त्वचा के नमी को कहीं खोने ना दे

ठन्डीओ की सुरुवात से ही आपको अपने त्वचा की देखभाल की जरुरत है । वरना ठंडी में कई दिक्कतों का सामना करना पर सकता है । होटों का फटना , पैरो की चमड़ी का फटना , ड्राई नेस जैसी और भी दिक्कत हो सकती है । जानते है घरलू उपाय जिससे आप खुद के त्वचा को इस ठंडी से बचा सकते है ।

ये भी पढ़े : पेनिस में तनाव की समस्या का आयुर्वेदिक इलाज: प्राकृतिक उपाय, हर्बल उपचार और जीवनशैली के सुझाव”

देसी घी

देसी घी को किस भारतीय घर में नहो देखा होगा । ये सिर्फ न खाने में स्वाद लाता है बल्कि हमारे त्वचा को भी मॉइस्चर बनता है । देसी घी कई विटामिओ का मिक्सचर होता है तो आपके त्वचा के लिए काफी अच्छा होता है । ये आपके त्वचा को चमकदार और मुलायम भी बनता है । आप इसे खाने के साथ साथ अपने शरीर पे भी लगा सकते है । ठंडी में ये एक सबसे अच्छी मॉइस्चर का काम करती है ।

source- MedicalNewsToday

कच्चा दूध

कच्चा दूध एक अच्छा सौर्स है आपके शरीर के लिए । इसमें प्रोटीन और फैट होने के कारन ये आपके के त्वचा को भी काफी मॉइस्चर करके रस्खता है। कच्चा दूध भारत के कई घरो में पहले से इस विधि के लिए इस्तेमाक किया जाता है । आप दूध कोकिसी रुई या कपड़े से भिगोके अपने चेहरे पर लगा सकते है ।


कच्चा दूध

शहद

शहद को हम कवाल खाने के लिए इस्तेमाल करते है । लेकिन ये जानके आप भी हैरान रह जायेंगे की आप शहद को अपने चेहरे पर भी लगा सकते है । शहद को चेहरे पे लगाने से ये आपके चेहरे को कोमल और काफी ग्लो भी लता है । शहद एक मॉइस्चर का भी काम करता है । शहद के और कई गन भी है ।

शहद आपके स्किन के काले धब्बे , घाव , पिम्पले जैसी समस्याओ को भी ठीक देती है । आप शहद को अपने चेहरे पे लगा सकते है और इसे 30 आधे घंटे के लिए छोर दे। फिर अछि तरह चेहरे को पानी से साक करके नारियल का थोड़ा तेल लगा ले । इससे आपकी चेहरे की चमक और भी ज्यादा हो जाएगी ।

शहद

नारियल का तेल

नारियल तेल का इस्तेमाल कई सदीओ से होती जा रही है भारत में । नारियल तेल आपके स्किन को मॉइस्चर करता है और रंग को निखरता भी है । नारियल तेल आपके बालो के लिए भी काफी अच्छा है । नारियल तेल आपके कोलेगें को काफी बूस्ट करता है । ये आप के स्किन को टाइट रखने में काफी मदद करता है ।

Conclusion

ठंडी में अपनी त्वचा के नमी को कहीं खोने ना दे इस विषय में हमने सारी जानकारी दी है । नारियल तेल , शहद , दूध ये सारी सामान आपके घर में हमेसा रहता है । आप अपने स्किन को इस ठन्डे में हमारे बताए गए जानकारी से बचा सकते है । इसके अलावा आप दुकान से मिलने वाले मॉइस्चर क्रीम का भी इस्तेमाल कर सकते है । लेकिन नेचुरल प्रोडक्ट का इस्तेमाल आप जितना ज्यादा करेंगे उतना आपका त्वचा अच्छा रहेगा ।

You may also like...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *