दिवाली पर घूमने के लिए भारत के 8 बेहतरीन स्थल- Best 8 Destinations to Visit During Diwali in India
आप कन्फ्यूज्ड है की किस जगह जाए इस बार की दिवाली मानाने के लिए तो हम लाये है आपके लिए ये जगह । दिवाली पर घूमने के लिए भारत के 8 बेहतरीन स्थल ।
भारत में दिवाली का त्यौहार बरी धूमधाम से मनाया जाता है । और मनाया जाए भी क्यों नहीं आखिरकार ये भारत देश है । इस दिन हर जगह अपने घरो को सुन्दर लाइट से सजाया जाता है । घरो में प्रदीप के साथ साथ दियो को भी जलाया जाता है । शाम होते ही पटाखे फोरे जाते है । मेहमानो के लिए पकवान का आयोजन भी किया जाता है । इसदिन एकदूसरे को मिठाई भी खिलते है । दुकानों में पूजा भी की जाती है माँ लक्ष्मी जी की ।
और दिवाली में कई लोग अपने परिवार के साथ बहार घूमना पसंद करते है। वो बहार घूमके अपने दिवाली को मानते है । लेकिन ज्यादातर लोग ये समझ नहीं पते की किस डेस्टिनेशन को वो सेलेक्ट करे ताकि उनकी दिवाली अछि तरह बीते । हम इस आर्टिकल में आप को ऐसे इनफार्मेशन देंगे जिससे आप आनेवाली दिवाली में अपने परिवार के साथ अछि जगह जा सके । दिवाली पर घूमने के लिए भारत के 8 बेहतरीन स्थल ।

Table of Contents
दिवाली पर घूमने के लिए भारत के 8 बेहतरीन स्थल
- वाराणसी, उत्तर प्रदेश
वाराणसी एक ऐसा राज्य जो अपने सस्कृति के लिए प्रचलित है । यहां हर गली गली में आपको भारत की संस्कृति का अनुभव होगा । वाराणसी प्रचलित है अपने घाटों के लिए जहां हर शाम गंगा आरती होती है । आप अचंभित रह जायेंगे इस अद्भुत वातावरण को अनुभव करके । दिवाली में ये जगह और भी जागृत हो जाती है । प्ररोहित जब मंत्र का जाप करते है तो ये जगह पूरा पवित्र बन जाता है । दिवाली में आप अपने माता पिता के साथ वाराणसी आ सकते है ।

- जयपुर और उदयपुर, राजस्थान
अगर आप महलो और राजाओ के समय के साथ खुद को देखना कहते है तो जयपुर और उदयपुर, राजस्थान आप के लिए एक अछि जगह होगी जहां आप अपने परिवार के साथ जा सकते है इस दिवाली । जयपुर प्रचलित है अपने महलो और बाजार के लिए । यहां के बाज़ारो से आप राजस्थानी सामान खरीद सकते है । हवा महल, आमेर का किला, और सिटी पैलेस रंगीन लाइटों से सजाए जाते है। दिवाली के समय ये जगह पर्यटकों से भरी रहती है । आप यहां के भोजन का भी लाभ उठा सकते है जो की काफी प्रचलित है ।

- अयोध्या, उत्तर प्रदेश
अयोध्या, जो भगवान राम जी की जन्मभूमि है । यहाँ दिवाली बरी धूमधाम से मनाया जाता है । दिवाली के दिन सरयू नदी के तट पर भव्य आरती का आयोजन किया जाता है जिसे देखने के लिए दूर राज्य से लोक आते है । दिवाली के समय अयोध्या पूरी तरह पर्यटकों से घिरा रहता है । गंगा कइने मंत्रो का उच्चारण किया जाता है । ये जगह दिवाली के दिन पूरी तरह दियो से सजाया जाता है।

- अमृतसर, पंजाब
अमृतसर का स्वर्ण मंदिर दिवाली पर बहुत ही सुन्दर रूप से सजाया जाता है । दीवाली के दिन अमृतसर में दिवाली और गुरु पर्व एकसाथ मनाया जाता है । इस दिन स्वर्ण मंदिर को अच्छी तरह लाइट से सजाया जाता है। इस दिन मंदिर में कीर्तन और प्रसादो का आयोजन किया जाता है । स्वर्ण मंदिर में आतिशबाजी का नजारा भी देखने लायक होता है।

- कोलकाता, पश्चिम बंगाल
कोलकाता में दिवाली के समय काली पूजा मनाया जाता है । इस दिन कोलकाता के प्रसिद्ध काली मंन्दिर दक्षिणेश्वर में काली माँ की पूजा की जाती है । इस दिन लोगो का काफी भी होता है इस मंदिर में। रास्तो और मकानों को लाइट से और मोमबत्तिओं से सजाया जाता है । इस दिन कोलकाता में माँ काली के पंडाल बनाए जाते है और उनका रात को पूजा किया जाता है । दिवाली पर घूमने के लिए भारत के 8 बेहतरीन स्थानों में आप इस दिवाली में कोलकाता जरूर आ सकते है ।

- गोवा
गोवा के लोग नरकासुर वध की कथा को लेकर खास आयोजन करते हैं दिवाली के दिन । गोवा में दिवाली की शुरुआत नरकासुर नामक राक्षस के पुतले को जलाने से होती है, जिससे बुराई पर अच्छाई की जीत का संदेश दिया जाता है। इसके बाद लोग चर्च और समुद्र तटों पर आनंद करते है । लोग इस दिन भरी मात्रा में घर और घर के बहार उत्साह मानते हुआ आप को दिखेंगे । इस दिन समुद्र तटों पर भी लोगो को उत्साह मानते हुआ देखा जाता है । दिवाली पर घूमने के लिए भारत के 8 बेहतरीन स्थल में से गोवा भी एक अच्छी जगह है ।

- मथुरा और वृंदावन, उत्तर प्रदेश
यहाँ का दिवाली पर्व श्री कृष्णा से ज़ुरा हुआ है। दिवाली के दिन यहाँ गोवर्धन पूजा किया जाता है । मंदिरो में पूजा और रास लीला का आयोजन भी किया जाता है । वृंदावन के इस्कॉन मंदिर और बांके बिहारी मंदिर को खास तौर पर सजाया जाता है। लोग इस दिन दूर दूर से आते है इस जगह और इसका अनुभव लेते है । दिवाली पर घूमने के लिए भारत के 8 बेहतरीन स्थल में से ये भी एक खास जगह है जहॉ आप दिवाली में अपने परिवोलो के साथ आ सकते है ।

- दिल्ली
दिल्ली भारत कि राजधानी है। यहाँ कई जगहों में दिवाली बारे धूमधाम से मनाई जाती है । लक्ष्मी नगर, चांदनी चौक और कनॉट प्लेस में विशेष लाइटों से सजावट की जाती है। दिल्ली में आतिशबाजी काफी बरी मात्रा में होती हे जो देखने लायक होती है । इसके अलावा कई मंदिरो में पूजा भी की जाती है लक्ष्मी जी की । दिवाली के लिए लोग पहले से कपड़े खरीदना सुरु कर देते है । दिल्ली के दुकान अपने दिवाली शॉपिंग के लिए काफी प्रचलित है ।