पत्नी को दे सरप्राइज उदयपुर में उठाएं इन एक्टिविटी का मजा

अगर आप अपनी पत्नी के साथ कहीं बहार जाने का प्लान सोच रहे है और कन्फ्यूज्ड है की कहा जाए तो उदयपुर में उठाएं इन एक्टिविटी का मजा

UDAIPUR

उदयपुर, राजस्थान जोकि प्रसिद्ध है अपने इतिहास के लिए । उदयपुर में महल सबसे ज्यादा दिखाई परता है । उदयपुर की रौनक इसकी  सिटी पैलेस, लेक पैलेस से और निखरती है। इस शहर को ‘लेक सिटी ऑफ इंडिया’ के नाम से भी जाना जाता है, क्योंकि आप को इतनी संख्या में कहीं भी झीलें देखने को नहीं मिलेंगी।  उदयपुर में लोग ज्यादातर झील, महल और पुराने इतिहास को देखने को आते है । लेकिन अगर आप जरा हटके कुछ देखना कहते है तो इन एक्टिविटी को कर सकते है ।

उदयपुर में उठाएं इन एक्टिविटी का मजा

पैराग्लाइडिंग

उदयपुर में उठाएं इन एक्टिविटी का मजा

ये एक अनोखा एडवेंचर हो सकता है पति और पत्नी के लिए। ये एक भरपूर रोमांच से भरा एडवेंचर एक्टिविटी है । आप पैराग्लाइडिंग के समय उदयपुर के झीलो को देख सकते है। उचाई से उदयपुर का द्रिस्य और भी सुन्दर लगता है । उदयपुर अपने पैराग्लाइडिंग के लिए काफी प्रचलित हो रहा है। ज्यादातर लवर्स इसे पसंद करते है ।

लोकेशन : बस स्टैंड, अग्रसेन नगर मेन रोड, उदयपोल के पास, अग्रसेन नगर, जवाहर नगर, गंगा गली, उदयपुर

इसे भी पढ़िए : https://harsafar.com/best-8-destinations-to-visit-during-diwali-in-india/

कैंपिग

कैंपिग एक अलग एक्सपेरिएंस हो सकता पति और पत्नी के लिए । उदयपुर में कई झील है जहाँ आप कैंपिग कर सकते है । इसमें आप एक नयापन पाएंगे । आप खुद अपना टेंट लगा रहे है । अपने लिए खाना भी आपको पकाना पड़ेगा । ये एक एकदम से अनोखा एडवेंचर होगा आप दोनों के लिए । उदयपुर में उठाएं इन एक्टिविटी का मजा में कैंपिग एक अच्छा ऑप्शन है ।

हॉट एयर बैलून सफारी

हॉट एयर बैलून सफारी एक बेहतरीन एडवेंचर हो सकता है आप के लिए अगर आप पैराग्लाइडिंग से दर लगता है तो । उदयपुर पे हॉट एयर बैलून एक बेहतरीन ऑप्शन है उदयपुर को उचाई से देखना का । आप हॉट एयर बैलून में एकसाथ 2 से ज्यादा लोग भी ट्रेवल कर सकते है ।

लेक में बोटिंग और स्पीड बोट राइड

उदयपुर में आप झीलों के बोटिंग का मजा ले सकते है । उदयपुर प्रचलित है अपने झीलों केलिए । आप अपने पत्नी या दोस्त के साथ यहाँ पेडल बोटिंग, स्पीड बोट राइड और मोटर बोटिंग का मजा ले सकते हैं। स्पीड बोट में सवार हो के आप एक अलग अनुभब को महसूस कर पाएंगे जब बजट हवा को चीरते हुआ आगे जाता रहेगा ।

सज्जनगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में वाइल्डलाइफ सफारी

source- Patrika

अगर आप वन्य जीवन प्रेमी है तो सज्जनगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में वाइल्डलाइफ सफारी में आपका समय अच्छा कटेगा । ये जगह उन लोगो लिए खास महत्पूर्ण है जो वन्य जीवन प्रेमी है । यहाँ आप शेर, तेंदुआ, हिरण और कई प्रकार के पक्षियों को देख सकते हैं। वाइल्डलाइफ सफारी में हाथ पकड़कर जंगल के विभिन्न जानवरों को देखना न केवल रोमांचक है, बल्कि एक यादगार अनुभव भी है।



साइकिलिंग टूर

उदयपुर की प्राकृतिक सुंदरता और ऐतिहासिक स्थानों का आनंद लेने के लिए साइकिलिंग एक अच्छा विकल्प है । टूरिस्ट्स यहाँ साइकिलिंग के द्वारा प्रकृर्ति का आनंद लेते है। कपल्स एकसाथ साइकिलिंग चलाके आस पास के द्रिस्य को देख सकते है ।

रोपवे राइड

अगर आप रोपवे राइड के शौकीन है तो बेसक उदयपुर आप के लिए एक रोमांच से भरा ट्रिप होगा । यहां आप रोपवे से करणी माता मंदिर तक जा सकते है । ये एक्सपेरिएंस वाकई में देखने लायक होता है । आप अपने लवर या पति या पत्नी के साथ इस एक्सपेरिएंस का मजा ले सकते है ।

निष्कर्ष

उदयपुर एक रोमांस का केंद्र है । आप अपने पति या पत्नी के साथ यहां आ कर आनंद उठा सकते है । आप यहां पैराग्लाइडिंग, साइकिलिंग टूर, हॉट एयर बैलून सफारी इतियादि का आनंद ले सकते है । उदयपुर केवल झील के लिए ही नहीं बल्कि अपने रोमांस के लिए भी काफी प्रचलित है । आप अपने करीबी लोगो के साथ भी यहां आ सकते है ।

You may also like...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *